रुद्रप्रयाग: उत्तर प्रदेश के फ़र्ज़ी न्यायिक लोक सेवा अधिकारियों को पुलिस ने रुद्रप्रयाग में किया गिरफ़्तार।
गत दिवस 22 सितंबर को जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग के माध्यम से थाना गुप्तकाशी को एक वाहन संख्या (यू पी 32 एन जेड 9832) i10 (सफेद रंग) कार जिस पर हूटर फ्लैशलाइट व राष्ट्रीय ध्वज तथा जिस पर उत्तर प्रदेश शासन अंकित किया हुआ है। इस वाहन में बैठे व्यक्तियों द्वारा स्वयं को उत्तर प्रदेश का न्यायिक सेवा का अधिकारी बताते हुए जनपद क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर लोकसेवक का प्रतिरूपण कर राजकीय सेवाओं का लाभ लेने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा त्वरित रूप से थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी मुख्य मार्गों तथा वैकल्पिक मार्गों पर नाकाबन्दी कर गहन वाहन चैकिंग आरम्भ किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन (यू पी 32 एन जेड 9832) i10 (सफेद रंग) फाटा की ओर से मुख्य बाजार गुप्तकाशी में आती दिखी, तथा जिस पर वाहन को रुकवाकर चैक किया गया तो वाहन में एक पुरुष तथा एक महिला सवार मिले। पुलिस बल ने इनसे आवश्यक पूछताछ की तो इनके द्वारा इधर-उधर की बातें कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया, तथा अपना कोई भी वैध पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाये, वाहन की तलाशी लेने पर इसमें एक काला कोट व गाड़ी पर लगाने वाला राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा तथा एक बैग के अन्दर रखे 17 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुए।
सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम अविनाश मोहन गुप्ता उर्फ नितेश पुत्र संजय कुमार गुप्ता निवासी रेलवेगंज शहर कोतवाली जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश हाल निवास नियर गुलाचीन मन्दिर सेक्टर 12 अलीगंज, थाना अलीगंज, जिला लखनऊ (उम्र 28 वर्ष) व ज्योति दुबे पत्नी अमित कुमार दुबे, निवासी 14 अनुराग, इन्क्लेव, शिवपुरी सेक्टर 14, थाना इन्द्रानगर लखनऊ, उत्तर प्रदेश हाल निवास नियर गुलाचीन मन्दिर सेक्टर 12 अलीगंज, थाना अलीगंज, जिला लखनऊ (उम्र 32 वर्ष) बताया गया जो कि स्वयं को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा का लोक सेवक बताकर न्यायिक सेवा की पोशाक का प्रयोग कर वाहन पर उत्तर प्रदेश शासन अंकित कर अनाधिकृत फ्लैशर लाइट व हूटर लगाकर लोक का प्रतिरूपण कर राजकीय सेवाओं का लाभ लेने का प्रयास कर रहा है तथा साथ में उपस्थित महिला ज्योति दुबे जो कि अविनाश मोहन गुप्ता द्वारा अवैध साधनों द्वारा किए जा रहे अपराधिक कृत्य हेतु सामान्य आशय की पूर्ति के लिए आपराधिक षड़यंत्र का अनुसरण करने के सम्बन्ध में उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर भारतीय न्याय संहिता सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।