News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

2 किलो चरस तस्करी करता ईनामी तस्कर गिरफ्तार

  • Share
2 किलो चरस तस्करी करता ईनामी तस्कर गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

10/03/2024


देहरादून-:  जनपद देहरादून को नशा मुक्त बनाने के अभियान में दून पुलिस द्वारा सतर्कता से कार्य किया जा रहा है,जिस क्रम में कोतवाली कैंट पुलिस द्वारा नशे तस्करी में वांछित एक 10 हज़ार के ईनामी अभियुक्त को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त द्वारा लंबे समय से पहाड़ी जनपदों से चरस एकत्रित कर अपने साथी के माध्यम से देहरादून के युवाओं को नशा बेचा जा रहा था। 

नशे के खिलाफ दून पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में कोतवाली कैंट पुलिस द्वारा धारा 8/20/27ए/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त हिरोध सिंह पुत्र रोजन सिंह निवासी ग्राम स्वीचाण, पो०ऑ०- नेटवार,  तहसील मोरी, जिला उत्तरकाशी को गिरफ्तार करने के कई प्रयास किये जा रहे थे। जिसके तहत पुलिस द्वारा अभियुक्त के ठिकानों पर दबिश भी दी गयी थी किन्तु अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।

अभियुक्त के लगातार फरारी काटने के चलते पुलिस कप्तान अजय सिंह ने अभियुक्त पर 10 हज़ार ईनाम घोषित किया था। इस बीच कल बुधवार को पुलिस को अभियुक्त के देहरादून आने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को प्रेमनगर क्षेत्र में मीठीबेरी के पास से गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्त के साथी नशा तस्कर इंद्रमणि बेलवाल को 02 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। जिससे पूछताछ में मुख्य अभियुक्त हिरोध सिंह का नाम प्रकाश में आया था। 

अभियुक्त के अनुसार वह पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त इंद्रमणि बेलवाल से उसकी मुलाकात उत्तरकाशी में चरस की तस्करी के दौरान हुई थी। अभियुक्त ने बताया कि इंद्रमणि ने उसे देहरादून में काफी शिक्षण संस्थान होने के कारण काफी संख्या में बाहरी राज्यो/ जनपदों से छात्र छात्राएं यहाँ पढ़ने के लिए आने के चलते देहरादून में चरस की भारी मांग होने की बात कही थी।  जिस पर अभियुक्त हिरोध ने इंद्रमणि बेलवाल के साथ मिलकर चरस की सप्लाई देहरादून में शुरू कर दी। अभियुक्त द्वारा पहाड़ी जनपदों से चरस एकत्रित कर इंद्रमणि बेलवाल के माध्यम से देहरादून भिजवाई जाती थी, जिसके एवज में उसे अच्छी खासी कमाई होती थी।
Comments
comment
date
latest news
उपजिलाधिकारी चमोली व पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने चारधाम यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

उपजिलाधिकारी चमोली व पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने चारधाम यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण