देहरादून-: उत्तराखंड शासन द्वारा आज एक आदेश जारी करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुशील कुमार को उत्तराखंड का नया राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया है। यह पद आईएएस चंद्र शेखर भट्ट के 10 जुलाई को सेवानिवृत्त होने के बाद से ही रिक्त चल रहा है।
नवनियुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार वर्ष 2005 के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नगर आयुक्त, देहरादून, जिला मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ और जिला मजिस्ट्रेट, पौड़ी गढ़वाल का कार्यभार संभाला है। गौरतलब है कि राज्य में 25 अक्टूबर तक निकाय चुनाव सम्पन्न करवाने की तिथि निर्धारित होने के बाद से ही जुलाई में खाली हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद को भरने की चर्चाओं के बीच सरकार द्वारा निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न करवाने को यह आदेश दिया है।