News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

जनपद रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में रेस्क्यू कार्य निरन्तर जारी

  • Share
जनपद रुद्रप्रयाग की केदारघाटी में रेस्क्यू कार्य निरन्तर जारी

shikhrokiawaaz.com

08/02/2024


रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग में 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था।
जिसके कारण पूरे मार्ग पर अलग-अलग जगहों पर यात्रियों व स्थानीय लोगों को निकालने के लिए पुलिस स्तर से बीते 1 अगस्त को रेस्क्यू अभियान चलाया गया था।जिसमे स्वंय जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान रुद्रप्रयाग के निर्देशन में 
 युद्धस्तर पर चले रेस्क्यू अभियान में हैलीकॉप्टर एवं रेस्क्यू टीमों (एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबन्धन, जिला पुलिस) के सहयोग से यात्रियों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
 आज सुबह से ही मैनुअल रेस्क्यू को पुनः गति दी गयी, हालांकि रेस्क्यू टीमों के द्वारा देर रात्रि तक भी पैदल आ रहे यात्रियों का रेस्क्यू कर उनको सुरक्षित ठिकानों पर ठहराया गया है।लगातार चल रहे रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व करते हुए आज प्रातःकाल जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान ने सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत पहुंचकर मैनुअल रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया।इसके साथ ही उनके द्वारा रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों को ब्रीफ कर स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ रेस्क्यू कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए साथ ही सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत क्षतिग्रस्त मार्गों का जायजा लेकर मार्गों की मरम्मत किये जाने व अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
उक्त अभियान के तहत आज लिंचोली व भीमबली से हैलीकॉप्टर के माध्यम से करीब 510 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है।वहीं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबन्धन, जिला पुलिस की टीमों द्वारा सोनप्रयाग तक 1600 यात्रियों का सफल रेस्क्यू कर पैदल लाया गया है। एनडीआरएफ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अस्वस्थ महसूस कर रहे यात्रियों का उपचार किया जा रहा है। 
जिला प्रशासन के स्तर से केदारनाथ लिंचोली, भीमबली, जंगलचट्टी, गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग में फंसे यात्रियों व स्थानीय लोगों को लगातार राहत सामाग्री, फूड पैकेट्स एवं भोजन व पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
Comments
comment
date
latest news
81 ग्राम स्मैक तस्करी करती महिला गिरफ्तार,पति भी है नशा तस्कर

81 ग्राम स्मैक तस्करी करती महिला गिरफ्तार,पति भी है नशा तस्कर