श्रीकंठ ट्रैक पर गुम हुये ट्रैकर को रेस्क्यू टीम ने किया सकुशल बरामद

shikhrokiawaaz.com
11/05/2024
उत्तरकाशी:धराली से झण्डा बुग्याल-श्रीकंठ ट्रैक पर गये 5 सदस्यीय दल में एक एक ट्रैकर सुमित पंवार बीती 3 नवम्बर को गुम होने की सूचना उत्तरकाशी पुलिस को मिली थी।
उक्त सूचना पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं पुलिस कप्तान उत्तरकाशी के दिशा- निर्देशन में हर्षिल पुलिस,एसडीआरएफ वन विभाग, आपदा प्रबंधन,राजस्व विभाग, स्थानीय ट्रैकर्स आदि की टीम तलाश हेतु श्रीकंठ ट्रैक पर रवाना हुई।
उक्त टीमों द्वारा तलाश करते हुये कल सोमवार की देर रात
लापता सुमित पंवार को सकुशल बरामद किया।
ट्रैकर सुमित द्वारा बताया गया कि वह दूसरे रुट पर चला गया था, जिस कारण वह साथियों से बिछुड गया।पुलिस द्वारा सुमित पंवार को सकुशल उनके भाई के सुपुर्द कर दिया गया है, उनके द्वारा रेस्क्यू में लगी सभी टीमों का धन्यवाद किया गया।
Comments
comment
date
latest news