विकासनगर-: विकासनगर निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। युवती द्वारा बीती 1 अगस्त कोढकरानी के एक अस्पताल में मृत बच्ची को जन्म दिया था। युवती दूसरे धर्म की होने के चलते युवक द्वारा युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया था।
बीती सोमवार को विकासनगर निवासी युवती द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि जुनैद(26) पुत्र शहीद निवासी ढकरानी, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून से उसकी 8 वर्ष पहले जान पहचान हुई थी। 6 वर्ष पहले जुनैद द्वारा उससे शादी का वादा कर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाये। युवती ने बताया कि वह गर्भवती हो गयी थी और बीती 1 अगस्त को उसके द्वारा ढकरानी स्थित डिवाईन अस्पताल में एक मृत बच्ची को जन्म दिया था। युवती ने आरोपित युवक जुनैद पर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करने कद खिलाफ भी मुकदमा फर्ज करवाया। मामले में पुलिस ने जुनैद के विरुद्ध धारा -69 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
विकासनगर पुलिस द्वारा मामले में महिला उत्पीड़न व जबरन धर्मान्तरण से जुड़ा होने के चलते तुरंत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के खिलाफ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जुनैद को कल मंगलवार को चौकी बाजार विकासनगर के पास से गिरफ्तार किया गया।