रानीपोखरी-: 420, 467 व 468 आईपीसी के एक मामले में 10 सालों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे पौड़ी गढ़वाल निवासी एक अभियुक्त को रानीपोखरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश द्वारा वर्ष 2015 में धारा 420/467/468 आईपीसी में अरुण कुमार मिश्रा उर्फ कमलेश मिश्रा पुत्र स्व0 योगेश्वर निवसी चोरगढ मल्ला थाना धूमाकोट जिला पौडी गढवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिसकी तामील के लिए रानीपोखरी पुलिस के उ0नि0 विक्रम नेगी व हेकानि0 शशिकान्त द्वारा अरुण कुमार मिश्रा उर्फ कमलेश की उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी व अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी जुटाने को अपने मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया।
अभियुक्तो की धरपकड़ के दौरान पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अरुण कुमार मिश्रा के मस्कन पर दबिश दी गयी व अभियुक्त अपने मस्कन पर मौजूद मिला। पुलिस द्वारा अभियुक्त को वारंट दिखाकर कल गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।