देहरादून-: सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की पुलिस की हिदायतों व चेतावनियों के बावजूद लोग सुधरने का नाम नही ले रहे है, ऐसे में दून पुलिस द्वारा भी हर दिन लोगो के खिलाफ लगातार कार्यवाहियां अमल में लायी जा रही है। रायपुर पुलिस द्वारा अक्टूबर की शुरुआत से अभी तक 10 दिनों में 234 शराबियों के खिलाफ कार्यवाही की है।
कल गुरुवार देर शाम को थाना रायपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों में सड़क किनारे, वाहनो में आपस मे जाम टकराने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें पकड़कर थाने लाया गया। रायपुर पुलिस द्वारा 1 अक्टूबर से अब तक कुल 234 लोगो का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर कुल 70 हज़ार 500 रुपये का चालान किया है। पुलिस द्वारा सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड ,चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड , राजीव नगर कंडोली क्षेत्र में शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वालो पर कार्यवाही की गई थी।