News :
80 ग्राम हेरोइन के साथ कुख्यात नशा तस्कर चमकौर का साथी गिरफ्तार एसएसपी देहरादून ने बस हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल पहुँचकर जाना हाल जनपद पुलिस, एस0एस0बी0,आईटीबीपी, व अन्य सुरक्षा ऐजेन्सियों द्वारा आयोजित की गयी समन्वय बैठक 21.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर भाई-बहन गिरफ्तार आधी रात में सड़कों पर नशे में हुड़दंग करना दिल्ली,गाजियाबाद के युवको को पड़ा भारी, चालक गिरफ्तार 3 नशा तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार 25 हज़ार का फरार हत्यारोपी गिरफ्तार आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश में होटल ढाबे इत्यादि की चेकिंग की गई मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन व्यवस्था को लेकर डीएम बंसल ने की अधिकारियों संग बैठक राधा रतूड़ी बनी राज्य की मुख्य सूचना आयुक्त

थाना बलुवाकोट ने किया युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक

  • Share
थाना बलुवाकोट ने किया युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक

shikhrokiawaaz.com

06/24/2024


पिथौरागढ़-: पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं के नशे की गर्त में जाने के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें उनके खिलाफ स्वयं से आम जनता के बीच जाकर उन्हें नशे के खिलाफ खड़े होने व अपनो को भी इसकी गिरफ्त में आने से बचाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

जिस क्रम में आज थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या ने स्थानीय युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी देते हुए उससे होने वाले मानसिक,शारीरिक, आर्थिक व पारिवारिक नुकसान के विषय मे बताकर नशे से दूर रहने तथा पढ़ाई व खेलकूद पर ध्यान केन्द्रित करते हुए एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने युवाओं को अपने आसपास, अपने मित्रों व परिजनों को भी इस जहर के खिलाफ जागरूक कर एक स्वस्थ एक उन्नत समाज बनाने में अपनी भूमिका निभाने को कहा।  जागरूकता अभियान के तहत पुलिस बल द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधित पंपलेट भी चस्पा किए व सभी को महत्वपूर्ण हैल्पलाईन नम्बरों से भी अवगत कराया गया।
Comments
comment
date
latest news
सोशल मीडिया के जमाने मे

सोशल मीडिया के जमाने मे "पुलिस का काम करना हो गया है मुश्किल!"