पिथौरागढ़-: पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं के नशे की गर्त में जाने के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें उनके खिलाफ स्वयं से आम जनता के बीच जाकर उन्हें नशे के खिलाफ खड़े होने व अपनो को भी इसकी गिरफ्त में आने से बचाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
जिस क्रम में आज थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या ने स्थानीय युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी देते हुए उससे होने वाले मानसिक,शारीरिक, आर्थिक व पारिवारिक नुकसान के विषय मे बताकर नशे से दूर रहने तथा पढ़ाई व खेलकूद पर ध्यान केन्द्रित करते हुए एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने युवाओं को अपने आसपास, अपने मित्रों व परिजनों को भी इस जहर के खिलाफ जागरूक कर एक स्वस्थ एक उन्नत समाज बनाने में अपनी भूमिका निभाने को कहा। जागरूकता अभियान के तहत पुलिस बल द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधित पंपलेट भी चस्पा किए व सभी को महत्वपूर्ण हैल्पलाईन नम्बरों से भी अवगत कराया गया।