पिथौरागढ़:पुलिस कप्तान रेखा यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष बलुवाकोट मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा बलुवाकोट क्षेत्र में स्थित ज्वैलर्स
की दुकानों का सुरक्षा की दृष्टि से पुनः निरीक्षण किया गया।उनके द्वारा ज्वैलर्स व्यवसायियों बलुवाकोट के साथ सुरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा व्यवसायियों को सीसीटीवी लगाने हेतु निर्देशित किया गया व कारीगरों का शत प्रतिशत पुलिस सत्यापन करने, सुरक्षा अलार्म आदि लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान विभिन्न ज्वैलर्स व्यवसायी मौजूद रहे,उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।