उत्तरकाशी-: उत्तरकाशी में आगामी 30 अप्रैल को शुरू होने जा रहे गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न करवाने को उत्तरकाशी पुलिस ने प्राथमिकता दर्शायी है,जिसके तहत गंगोत्री व यमुनोत्री मार्ग में यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए धरातल पर व्यवस्था बनाई जा रही है।
जिस क्रम में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने एवं जाम से निजात दिलाने हेतु थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस टीम द्वारा आज नौगांव क्षेत्र में सड़क किनारे रखे भवन निर्माण सम्बन्धी सामग्री को हटाने सहित बाजार क्षेत्र में सभी दुकानदारों से दुकान से बाहर सड़क पर सामान फैलाकर अनावश्यक अतिक्रमण न करने को चेतवानी दी है। पुलिस द्वारा उत्तरकाशी की जनता, दुकानदारों आदि से चारधाम यात्रा को सकुशल बनाने को सहयोग की अपील की है।