देहरादून-: राजधानी वासियो को किरायेदारों, दुकान में काम करने वाले कार्मिकों का पुलिस सत्यापन करवाने की लाख मोहलत व चेतावनी के बावजूद भी राजधानी वासी सत्यापन करवाने में लापरवाही बरत रहे है,नतीजन पुलिस टीम द्वारा भी मकानमालिकों व दुकानदारों के ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे है।
जिस क्रम में कल शुक्रवार को जनपद के अलग अलग क्षेत्रो में चलाए गए सत्यापन अभियान में 40 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में चालान काट 4 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया।