News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

एक रूप पुलिस का ऐसा भी....!

  • Share
एक रूप पुलिस का ऐसा भी....!

shikhrokiawaaz.com

08/21/2025


देहरादून:- ख़ाकी हर कदम, हर सफर, हर सुख दुख में साथ है, यह ख़ाकी ने आज फिर साबित कर दिया। जिन बुजुर्गों ने अपनी जवानी अपने बच्चों के नाम कर दी आज वही बुजुर्गों को जब सहारे की जरूरत है तो किसी के बच्चे उन्हें छोड़ विदेश में बस चुके है या कोई अब इस दुनिया मे नही तो कोई दूसरे राज्यों में बैठ फ़ोन पर ही अपने बुजुर्ग माता पिता का हाल जानते है किंतु असल मे उनके हाल क्या है वह लेने की उन्हें सुध नही, पर उत्तराखंड पुलिस ने अपनी जनता की सुरक्षा के भार के साथ ही अपनी परिधि में रहने वाले बुजुर्गों का सहारा बनकर ख़ाकी के मानवीय रंग को भी समाज में बिखेरा और अपनी बिजी ड्यूटी से अपना वक़्त निकाल बुजुर्गों के साथ यादगार पल बिताकर उन्हें खास महसूस करवाकर उन्हें उनके जीवन के सबसे बेहतर पल देकर एक बार फिर सराहना बटोरी है।

वक्त-वक्त पर राजधानी के बुजुर्गों का हाल चाल जानने को दून पुलिस द्वारा सकारात्मक प्रयास किये है जिससे बुजुर्गों में अकेले रहने के दौरान भी सुरक्षा का भाव बना रहे। पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा अपनी टीम को इसी कोशिश को आज विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके के पर और खास बनाने को सभी थानाध्यकक्षो को अपनी टीम संग स्वयं से अपने थाने अंतर्गत स्थित बुजुर्गों के घर जाकर उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताकर उनमें विश्वास, प्रेम, सुरक्षा के भाव को मजबूत करने का आवाहन व आदेश दिए थे।

जिस क्रम में आज राजधानी के समस्त थानों के थानाध्यक्ष, उनकी टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक समेत थाने की अलग अलग टीमो द्वारा अपने थाना क्षेत्रों के बुजुर्गों के घर फल लेकर पहुँचे और उनका हाल चाल जाना। इस बीच पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की गई व बुजुर्गों को माल्यापर्ण कर तथा उनके साथ केक काटते हुए खुशियों के पल साझा किये गये। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विकासनगर द्वारा भी बुजुर्गों को कम्बल वितरित किये गये। 


दून के सभी थानाध्यक्षो द्वारा बुजुर्गों को फर्स्ट एड से सम्बन्धित आवश्यक वस्तुएं: बी0पी0 की मशीने, बैन्डेज, थर्मामीटर तथा दवाइंया आदि वितरित की गई व उनके साथ उनके सुख-दुख बांटे गए।  साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने पर सहायता हेतु चीता पुलिस तथा उच्चाधिकारियों के मोबाइल नम्बर नोट कराये गये। पटेलनगर क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा पुलिस को बताया गया कि उनकी वृद्धावस्था पेंशन होनी है किन्तु उसके लिये वो आने जाने में असमर्थ हैं। जिस पर पुलिस द्वारा उन्हें अपने वाहन से संबंधित विभाग ले जाकर उनकी वृद्धा अवस्था पेंशन हेतु आवाश्यक करवाई पूर्ण करवायी गयी। बुजुर्ग द्वारा पुलिस को उनके घर के पंखे खराब होने की बात बताई गयी, जिस पर पुलिस द्वारा उनके घर के पखें बदलाये गए। 

वहीं वर्तमान में बढ़ती साइबर ठगी से बुजुर्गों को अवगत करवाते हुए उन्हें सतर्क रहकर ही एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर व अनजान लोगों से किसी भी प्रकार से अपनी जानकारी साझा न करने को कहा। पुलिस टीम द्वारा बुजुर्गों के साथ आज बिताए समय से बुजुर्गों ने अपनापन महसूस किया व ख़ाकी में अपने बच्चों की छवि देखी। बुजुर्गों द्वारा दून पुलिस कप्तान अजय सिंह  द्वारा की गई इस पहल से स्वयं को दी गयी वरियता व सुरक्षा का भाव जीवित रखने को प्रयास करने की प्रशंसा की गई। बुजुर्गों द्वारा पुलिस टीम व अजय सिंह का आभार व्यक्त किया गया।
Comments
comment
date
latest news
आबकारी अधिकारी 70 हज़ार रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार

आबकारी अधिकारी 70 हज़ार रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार