देहरादून-: आज स्वतंत्रता दिवस के 78 वें प्रवेश के इस महापर्व पर पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में भारत की आज़ादी में अपना बलिदान देने वाले बलिदानियों को नमन कर तिरंगा फहराया।पुलिस कप्तान द्वारा इस मौके पर उपस्थित सभी अधिनस्थों को कर्तव्यनिष्ठा एवं देश सेवा की शपथ दिलाई।
ध्वजारोहण के दौरान पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति पदक, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा चिन्ह तथा सराहनीय सेवा चिन्ह प्राप्त करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम को सबके बीच पढ़कर सुनाया।
इस दौरान राजधानी के सभी थाना, चौकी व कार्यालयों में भी अधिकारियो द्वारा झंडारोहण कर उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई व देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया गया।