देहरादून-: आज रविवार को होली से पूर्व संध्या पर पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में आयोजित होलिका दहन कार्यक्रम में अपनी धर्मपत्नी संग पूर्ण विधि विधान व अनुष्ठान के साथ होलिका का दहन किया। जिसके बाद उनके द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को गुलाल व गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पुलिस कप्तान ने इस दौरान पुलिस परिवार के छोटे बच्चो को भी रंग लगाकर शुभकामना दी।
पुलिस कप्तान ने होलिका दहन पर अपनी टीम को लगाया गुलाल

shikhrokiawaaz.com
03/24/2024
Comments
comment
date
latest news