मोबाइल चोरी के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com
08/04/2024
चमोली:कर्णप्रयाग पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चौबीस घण्टे के भीतर चोर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को शिकायतकर्ता सूर्य प्रकाश मैठाणी पुत्र नारायण दत्त मैठाणी निवासी मक्कूमठ रुद्रप्रयाग जो वर्तमान में बैडाणू लंगासू में किराये के कमरे में रहते है के द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में शिकायत दी कि वह ताला लगाकर अपने ऑफिस चले गए थे लेकिन ऑफिस से आने के बाद देखा तो उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था व कमरे से मोबाइल फोन चोरी किया गया है,उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र रावत द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया,साथ ही अज्ञात मोबाइल चोर तलाश हेतु कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्र में पुलिस टीम को रवाना किया।पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए कल देर शाम अभियुक्त उमेश सिंह भंडारी पुत्र दलबीर सिंह निवासी कनखुल कंडारा तहसील कर्णप्रयाग चमोली को चोरी के सैमसंग मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।
Comments
comment
date
latest news