News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

पुलिस कप्तान उत्तरकाशी ने पुलिस कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण

  • Share
पुलिस कप्तान उत्तरकाशी ने पुलिस कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण

shikhrokiawaaz.com

03/20/2025


उत्तरकाशी:आज गुरुवार को पुलिस कप्तान सरिता डोबाल ने पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण किया।
उक्त निरीक्षण में उनके द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा विभिन्न शाखाओं में अभिलेखों व पत्रावलियों के रख-रखाव की स्थिति का जायजा लिया गया। साइबर सेल, मीडिया सेल, सत्यापन सेल, डीसीआरबी, महिला काउंसलिंग सेल, समन सेल, लोक सूचना प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ चार धाम सेल, यातायात कार्यालय आदि का निरीक्षण कर पत्रावलियों का गहनता से अवलोकन किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा कार्यालय में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को आधुनिक समय में ऑनलाइन व डिजिटल कार्य प्रणाली से अपडेट रहने के निर्देश दिये।
साथ ही विभिन्न शाखाओं में नियुक्त कर्मियों को ऑफिशियल कार्यों में गुणवत्ता लाने तथा निष्ठापूर्वक कार्य करने की हिदायत दी गयी,व पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय चलाये जाने वाले विभिन्न अभियानों को गम्भीरता से लेने तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये।
एसपी उत्तरकाशी ने तुलनात्मक आंकडे चैक करते हुये कार्यों की प्रगति जानी व साइबर सैल मे नियुक्त कर्मियों को साइबर सम्बन्धी शिकायतों एवं विभिन्न पोर्टलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेने व समय से निस्तारित करने, सत्यापन सेल को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन में तेजी तथा और अधिक गुणवत्ता लाने के  निर्देश दिये गये। डीसीआरबी निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा अपराधियों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में डाटा अपडेट रखने व  यातायात कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा निरीक्षक यातायात को सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु रुटीन चैकिंग अभियान के साथ आगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर यात्रा मार्गों पर संवेदनशील स्थानों पर ट्रैफिक साइन बोर्ड व चेतावनी बोर्ड लगाने तथा आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार,आशुलिपिक अजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
comment
date
latest news
पौड़ी के प्रसिद्ध मंदिरों से घण्टियाँ चुराने वाला गैंग पहुँचा जेल,स्थानीय युवक निकला मास्टरमाइंड,3 गिरफ्तार

पौड़ी के प्रसिद्ध मंदिरों से घण्टियाँ चुराने वाला गैंग पहुँचा जेल,स्थानीय युवक निकला मास्टरमाइंड,3 गिरफ्तार