News :
रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया

पुलिस कप्तान उत्तरकाशी ने पुलिस कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण

  • Share
पुलिस कप्तान उत्तरकाशी ने पुलिस कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण

shikhrokiawaaz.com

03/20/2025


उत्तरकाशी:आज गुरुवार को पुलिस कप्तान सरिता डोबाल ने पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण किया।
उक्त निरीक्षण में उनके द्वारा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा विभिन्न शाखाओं में अभिलेखों व पत्रावलियों के रख-रखाव की स्थिति का जायजा लिया गया। साइबर सेल, मीडिया सेल, सत्यापन सेल, डीसीआरबी, महिला काउंसलिंग सेल, समन सेल, लोक सूचना प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ चार धाम सेल, यातायात कार्यालय आदि का निरीक्षण कर पत्रावलियों का गहनता से अवलोकन किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा कार्यालय में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को आधुनिक समय में ऑनलाइन व डिजिटल कार्य प्रणाली से अपडेट रहने के निर्देश दिये।
साथ ही विभिन्न शाखाओं में नियुक्त कर्मियों को ऑफिशियल कार्यों में गुणवत्ता लाने तथा निष्ठापूर्वक कार्य करने की हिदायत दी गयी,व पुलिस मुख्यालय द्वारा समय-समय चलाये जाने वाले विभिन्न अभियानों को गम्भीरता से लेने तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये।
एसपी उत्तरकाशी ने तुलनात्मक आंकडे चैक करते हुये कार्यों की प्रगति जानी व साइबर सैल मे नियुक्त कर्मियों को साइबर सम्बन्धी शिकायतों एवं विभिन्न पोर्टलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेने व समय से निस्तारित करने, सत्यापन सेल को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन में तेजी तथा और अधिक गुणवत्ता लाने के  निर्देश दिये गये। डीसीआरबी निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा अपराधियों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में डाटा अपडेट रखने व  यातायात कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा निरीक्षक यातायात को सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु रुटीन चैकिंग अभियान के साथ आगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर यात्रा मार्गों पर संवेदनशील स्थानों पर ट्रैफिक साइन बोर्ड व चेतावनी बोर्ड लगाने तथा आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार,आशुलिपिक अजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
comment
date
latest news
नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार