News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

पुलिस कप्तान सरिता डोबाल ने किया उत्तरकाशी कोतवाली का निरीक्षण

  • Share
पुलिस कप्तान सरिता डोबाल ने किया उत्तरकाशी कोतवाली का निरीक्षण

shikhrokiawaaz.com

03/22/2025


उत्तरकाशी-: आज शनिवार को पुलिस कप्तान उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। 


निरीक्षण के लिए कोतवाली उत्तरकाशी पहुँची कप्तान सरिता डोबाल को सर्वप्रथम उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सलामी गार्द का मान प्रणाम लेते हुये गार्द का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत वह कोतवाली परिसर, थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, हवालात आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। शस्त्रों व आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुये उनके द्वारा जवानों की किसी भी आपातकालीन स्थिति में हथियार हैंडलिंग व किसी आपदा के दौरानो उपकरणों की हैंडलिंग परखी गयी। उन्होंने अधिकारियो को सभी शास्त्रों व उपकरणों को समय समय पर साफ सफाई करते हुए उनका उचित मेंटेनेस करने के आदेश दिए।


मालखाने का निरीक्षण करते हुये मालों के रख-रखाव एवं लम्बित माल मुकदमाती एवं वाहनों के निस्तारण हेतु पत्राचार कर यथोचित्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थाना कार्यालय के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण कर रजिस्ट्रर व पत्रावलियों को अध्यावधिक करने व उचित रख-रखाव के निर्देश दिये गये। सी0एम0 पोर्टल एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण एवं लम्बित विवेचनाओं का गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये गये ।

अंत में पुलिस कप्तान सरिता द्वारा सैनिक सम्मेलन लेकर सभी की समस्याएं सुनी गई, सभी को साफ-सुथरी वर्दी धारण कर निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी करने व जनता के साथ सभ्य व्यवहार करने के निर्देश दिये गये, थाने पर आने वाले शिकायतकर्ता की शिकायत को सुनने तथा उनका सही मार्ग दर्शन करने के निर्देश दिये गये, आगामी चारधाम यात्रा के मध्यनजर सभी को सुगम व सुरक्षित यात्रा सम्पादन के लिए अपने आप को अभी से तैयार रखने, एक्टिव होकर ड्यूटी करने सम्बन्धी अन्य जरुरी दिशा निर्देश दिये गये।  


निरीक्षण के दौरान जनक सिंह पंवार क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, भावना कैंथोला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, आशुलिपिक अजय कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक उ0नि0 कोमल सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।

Comments
comment
date
latest news
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का 03 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ समाप्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का 03 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ समाप्त