News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

पुलिस कप्तान पौड़ी ने नीलकंठ में सेवादारों को किया सम्मानित

  • Share
पुलिस कप्तान पौड़ी ने नीलकंठ में सेवादारों को किया सम्मानित

shikhrokiawaaz.com

08/02/2024

लक्ष्मणझूला:आज वीरवार को पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा नीलकंठ महादेव मंदिर में शिवभक्तों की सहायता हेतु पुलिस का सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 34 सेवादारों जिसमें चिकित्सक से लेकर पर्यावरण मित्र तक शामिल हैं जो निस्वार्थ सेवा करते हैं को उनकी सराहना करते हुए बधाई देकर चौकी नीलकंठ में प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत आने वाला नीलकंठ महादेव आस्था का प्रतीक है,सावन के पवित्र माह में भोले बाबा के दर्शन व जलाभिषेक हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है,भक्तों की सविधा के लिए पुलिस के साथ-साथ सेवादार भी निस्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं की सेवा व मदद करते है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी,उप सेनानायक पीटीसी शेखर सुयाल,सहायक सेनानायक अविनाश वर्मा और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
comment
date
latest news
पिथौरागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही से गुमशुदा नाबालिक को 4 घण्टे के अन्दर किया सकुशल बरामद

पिथौरागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही से गुमशुदा नाबालिक को 4 घण्टे के अन्दर किया सकुशल बरामद