News :
रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 34 लाख ठगने वाला शातिर साइबर ठग भिलाई से गिरफ्तार दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन

  • Share
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन

shikhrokiawaaz.com

05/25/2025


देहरादून:पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा आज रविवार को पुलिस कार्यालय में जनपद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों संग मासिक गोष्ठी का आयोजन किया।
एसएसपी देहरादून द्वारा  अपराधों की समीक्षा करते हुए शिथिलता बरतने वाले थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी दी गई। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित अन्तरजनपदीय व अन्तरराज्यीय चैक पोस्टों पर रोटेशन में पुलिस कर्मियों को नियुक्त करेंगे तथा 07 से 10 दिन के अन्तराल में नियमित रूप से पुलिसकर्मियों की डयूटियों को रोटेशन में चेंज किया जायेगा, जिससे पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लायी जा सकें साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी पुलिस कर्मी की जमीनों की खरीद-फरोक्त या अन्य अवैध गतिविधियों में संल्पितता प्रकाश में आती है, तो ऐसे पुलिस कर्मीयों के विरूद्व तत्काल अभियोग पंजीकृत कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी,और ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की शिकायतों पर एस0पी0 ऋषिकेश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को विशेष टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही यदि इसमें किसी पुलिस कर्मी की संलिप्तता प्रकाश में आयी तो उसके विरूद्व तत्काल अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सी0एम0 हैल्पलाइन तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि  कि प्रार्थना पत्रों की जांच में श्थििलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी तय की जायेगी व यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर उन पर तत्काल आवश्यक चालानी कार्यवाही करने तथा उक्त चालानों को समय से सम्बन्धित उल्लघंनकर्ता को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। 
एसएसपी ने कहा कि विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है, भविष्य में भी उक्त कार्यवाही को इसी प्रकार जारी रखा जाये, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गो पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु यातायात निदेशालय से पत्राचार कर राजमार्गो पर स्थित थानों तथा चौकियों के लिये स्पीड रडार गन की मांग की जाये, जिससे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकें।
उन्होंने आमजन की समस्याओं के समाधान के लिये सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जाने तथा उक्त कार्यक्रमों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्या को सुनकर उसके त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को समय-समय पर अपने सर्किल के थानों में कर्मचारियों के साथ संवाद कर उनसे उनकी समस्याओ के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये गये, जिससे उनकी समस्याओं का समयबद्व निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकें व वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा तथा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने तथा चारधाम यात्रा मार्गो व पर्यटक स्थलों पर समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये, इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों से आये किरायेदारों/मजदूरों/घरेलु नौकरों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। 
साथ ही थानों पर लम्बित अभियोगों की सर्किलवार समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों से अभियोगों के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये,इसके साथ ही उनके द्वारा साथ ही सूचना पर बिना किसी कारण के विलम्ब से पहुँचने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये व सभी क्षेत्राधिकारियों को नियमित रूप से अपने-अपने सर्किल के थानों में लम्बित अभियोगो की समीक्षा करने तथा विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों के विरूद्व रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये, ताकि उनके विरूद्व आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जा सके व सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्किल में आकस्मिक रूप से पुलिस के रिस्पांस टाइम को चैक करने तथा रिस्पांस टाइम को और बेहतर बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
Comments
comment
date
latest news
हेट स्पीच पर दून पुलिस सख़्त, दर्ज किया मुकदमा

हेट स्पीच पर दून पुलिस सख़्त, दर्ज किया मुकदमा