News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का किया निरीक्षण*

  • Share
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर का किया निरीक्षण*

shikhrokiawaaz.com

05/21/2024


ऋषिकेश:प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी अधिकारियों को फील्ड में कार्य करने के निर्देश दिए गए थे, जिसका असर भी दिख रहा है।
उक्त निर्देशों के तहत ऋषिकेश में अस्थाई चेकिंग केंद्र पर एसएसपी अजय सिंह के साथ आला अधिकारी यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक कर रहे थे इस दौरान पुलिस को
हैदराबाद से आये 11 श्रद्धालुओं के एक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी मिला।
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को ऋषिकेश के खांड गांव में बने रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर मे पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया, इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा पर आये यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने के दौरान हैदराबाद से चारधाम यात्रा पर आये 11 सदस्यीय यात्रियों के दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कूटरचना कर व तारिखो में हेरफेर किया जाना प्रकाश में आया, जिसके बारे में दल की एक सदस्य मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया, निवासी श्रीनिवासा नगर बैंक कॉलोनी, विजयवाडा आंध्र प्रदेश से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चारधाम यात्रा हेतु कुल 11 लोगों का लीजेंड इंडिया हॉलीडेज पता 823 जैना टावर 2 जिला सेंटर जनकपुरी दिल्ली से ऑनलाइन पैकेज बुक किया गया था।जिसके बारे में उनके द्वारा कंपनी के कर्मचारी कुमकुम वर्मा तथा डायरेक्टर ऋषि राज से फोन के माध्यम से वार्ता की गई थी, जिनके द्वारा उनके 11 सदस्यीय दल का चारधाम यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए उसके एवज में उनसे 02 लाख 33 हजार रूपये लिये गये थे तथा बताया गया था कि चारधाम यात्रा के लिये उन सभी का 25 मई 2024 से 30 मई 2024 के बीच का रजिस्ट्रेशन उनके द्वारा कराया जायेगा।
आज उन लोगों को कुमकुम वर्मा द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की पीडीएफ भेजी गई थी, जिसे लेकर वे सभी चारधाम यात्रा के लिये आज ऋषिकेश आये थे। उक्त यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने पर उनके रजिस्ट्रेशन की वास्तविक 1 जून से 10 जून के बीच होनी पायी गई।यात्रियों के साथ हुई धोखधडी के सम्बंध में एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी संचालक के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिस पर दल की सदस्य मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया के द्वारा ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई गई,साथ ही प्रशासन के सहयोग से हैदराबाद से आये दल के चारो धामो के दर्शन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई, जिस पर दल के सभी सदस्यों द्वारा पुलिस के मित्रवत व सहयोगात्मक व्यवहार की प्रशंसा करते हुए यात्रा में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सरहाना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

https://youtu.be/gghspUujnoU?si=koCwecWsmAym0ear


Comments
comment
date
latest news
एग्जिट पोल के आकड़ो को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता हुए उत्साहित

एग्जिट पोल के आकड़ो को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता हुए उत्साहित