News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

पिथौरागढ़ पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया जागरूक

  • Share
पिथौरागढ़ पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं को किया जागरूक

shikhrokiawaaz.com

07/04/2024


पिथौरागढ़:पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में स्थित स्कूलों-कॉलेजों में छात्रों एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किये जाने व छात्रों में नए कानून को अपनाने, पालन करने, नागरिकता व राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने एवं आन्तरिक सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट  योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 
जिस क्रम में पुलिस कप्तान पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात अय्यूब अली द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत कल बुधवार को गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज पिथौरागढ़ में अध्यनरत छात्राओं को यातायात सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटना के कारण, दुर्घटनाओं से बचने के उपाय, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने, स्टन्ट ड्राइविंग व रैश ड्राइविंग न करने आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, तथा रोड साइन, रोड के प्रकार, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने  महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर, उत्तराखण्ड पुलिस एप व ट्रैफिक आई, डॉयल- 112 आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जो भी सवाल किये गये प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा उनका बखूबी से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। उक्त कार्यक्रम से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
उक्त कार्यक्रम से छात्र व छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा उन्हें यातायात नियमों की जानकारी मिलने के साथ ही वह सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद भी कर सकेंगे।
Comments
comment
date
latest news
एसएसपी अजय सिंह ने पछवादून में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण का लिया जायजा

एसएसपी अजय सिंह ने पछवादून में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण का लिया जायजा