पिथौरागढ़:पुलिस कप्तान रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास लगातार जारी हैं।
जिस क्रम में कोतवाली पिथौरागढ़ एवं थाना गंगोलीहाट पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 02 वारण्टी अभियुक्तों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
जिसमें कोतवाली पिथौरागढ़ उपनिरीक्षक
सुशीलाआर्या द्वारा न्यायालय न्यायालय से गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त पुरुषोत्तम भट्ट(उम्र47) पुत्र स्व0 नेत्र बल्लभ भट्ट, निवासी- जी0आई0सी0 रोड, नियर बीरशिवा स्कूल पिथौरागढ़ को कोतवाली परिसर से गिरफ्तार किया।वहीं अपर उ0नि0 नरेन्द्र पाठक व हमराही कर्मिगण द्वारा न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त, चन्द्र प्रकाश(उम्र40) पुत्र नैन राम, निवासी- ओली गाँव पो0 जाखनी थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।