Tuesday, April 29, 2025 at 12:23:10
News :
जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान रुद्रप्रयाग ने केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा केदारनाथ यात्रा की प्रशासनिक व्यवस्थाओ का जिलाधिकारी ने किया आंकलन *डीजीपी उत्तराखंड ने किया नए थाना सिडकुल भवन का शिलान्यास बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने आज के रात्रि प्रवास स्थल फाटा के लिए किया प्रस्थान पुलिस टीम ने ग्रामीणों व बुजुर्गों का जाना हाल, संभव सहायता का दिया आश्वासन *माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए हुई रवाना* पेट्रोल पंप डकैती कांड के 5 बदमाश घायल, 1 बदमाश घायल जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 1.10 करोड़ की धोखाधडी करने वाले 4 अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज चारधाम यात्रा मार्ग पर दून पुलिस का हॉक ऑय रखेगा नज़र चारधाम यात्रा की यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओं का एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने लिया जायजा

पिथौरागढ़ पुलिस की पहल, ‘’चलो पढ़े, कुछ कर दिखाए’’

  • Share
पिथौरागढ़ पुलिस की पहल, ‘’चलो पढ़े, कुछ कर दिखाए’’

shikhrokiawaaz.com

03/20/2025


पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा किसी भी बच्चे को स्कूल जाने से वंचित रह जाने के संबंध में विशेष प्रोत्साहन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आर्थिक तंगी व अज्ञानता के कारण पढ़ाई से वंचित 04 बच्चों को ए0एच0टी0यू0 टीम ने किया चिन्हित कर स्कूल जाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को स्कूल बैग, ड्रैस, कापी किताबें आदि उपलब्ध कराई गई।

 पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी ए0एच0टी0यू0  बी.सी. मासीवाल के नेतृत्व में ए0एच0टी0यू0 टीम पिथौरागढ़ द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत, जो बच्चे किसी भी कारण से स्कूल से ड्रापआउट हो चुके हैं या स्कूल नही जा पा रहे हैं, उनको चिन्हित कर उनका पुनः स्कूल में दाखिला कराने के लिए उनको किताबें, स्कूल  ड्रैस आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।
 इसी क्रम में आज गुरुवार को जनपद की ए0एच0टी0यू0 टीम एचसीपी तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 निर्मल किशोर द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत आर्थिक तंगी के कारण परिजनों द्वारा स्कूल नहीं भेजे गये 04 बच्चो को चिन्हित किया गया। बच्चो को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उनको स्कूल बैग, ड्रैस कापी किताबें आदि उपलब्ध करायी गई , ताकि बच्चे नियमित रूप से स्कूल जा सके ।
Comments
comment
date
latest news
शीतकालीन यात्रा का संदेश देने फरवरी में भी आ सकते हैं पीएम मोदी, सीएम धामी ने किया था अनुरोध

शीतकालीन यात्रा का संदेश देने फरवरी में भी आ सकते हैं पीएम मोदी, सीएम धामी ने किया था अनुरोध