News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

नशा तस्करों पर पौड़ी पुलिस की कार्यवाही

  • Share
नशा तस्करों पर पौड़ी पुलिस की कार्यवाही

shikhrokiawaaz.com

03/29/2025


पौड़ी:जनपद में 16 दिसम्बर से 31 मार्च तक चलाए जा रहे
नशामुक्ति अभियान कर तहत पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।
जिस क्रम में विगत माह में पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करी में सक्रिय और पेशेवर नशा तस्कर, पैडलर जो या तो जनपद में  या जनपद से बाहर के हैं  उन नशा तस्करों पर  कार्यवाही की गई है।
जिसमें जनपद में पिछले कुछ वर्षों से नशा तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले 10 नशा तस्करों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वही नशा तस्करी में संलिप्त कुल 09 अभियुक्तों के विरूद्ध पीआईटी एनडीपीएस एक्ट में अवैध नशे से अर्जित सम्पत्ति की जांच हेतु रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को प्रेषित की गई है। यदि इस जांच में इनके द्वारा अर्जित की गई सम्पत्ति का अवैध नशे के व्यापार से होनी पायी जाती है तो इनकी सम्पत्ति को जब्त करने के साथ-साथ इनकी जमानत भी आसानी से नहीं हो पायेगी।
एनडीपीएस एक्ट की धारा- 29 के तहत 02 अभियुक्तों के विरूद्ध के कार्यवाही की गई। इन दोनों अभियुक्तों का नशा तस्करों से सांठ- गांठ होना पाया गया।
गैंगस्टर एक्ट के तहत दस नशा तस्करों 1.सुरेन्द्र सिंह पुत्र सैन सिंह, निवासी- ग्राम ग्वालकुण्ड़ी, सिमखेत बीरोखाल,2.प्रिंस कुमार डागर उर्फ गोलू पुत्र ओमवीर सिंह,निवासी- रोहटा बाइपास नंद बिहार कंकड़खेड़ा उ0प्र0,3.शहजाद पुत्र स्व इलियास,निवासी -ग्राम सिंधावाली बाइपास नंद बिहार कंकड़खेड़ा उ0प्र0,4.इरशान पुत्र इरफान,निवासी- ग्राम सिंधावाली बाइपास नंद बिहार कंकड़खेड़ा उ0प्र0,5.पान सिंह उर्फ पन्नू पुत्र प्रेम सिंह,निवासी- ग्राम कफल मल्ला उफरैखाल थलीसैंण,6.विजय सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी-मेलधार बीरोखाल,थलीसैंण,7.रोहित नेगी पुत्र राजमोहन नेगी, निवासी- काशीरामपुर तल्ला, कोटद्वार, 8.कमलेश बिष्ट पुत्र नरेन्द्र बिष्ट, निवासी- ग्रास्टनगंज,कोटद्वार,9.मनीष नेगी पुत्र चन्द्रमोहन सिंह नेगी, निवासी-पदमपुर सुखरौ,कोटद्वार,10.आलोक पुत्र अरविन्द सिंह, निवासी- सिताबपुर, कोटद्वार,के विरुद्ध कार्यवाही को गई।
पीआईटी एनडीपीएस एक्ट में 9 नशा तस्करों 1.तौफीक उर्फ बारु पुत्र उमर, निवासी- झूलाबस्ती, लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार,
2.ताजबर सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह, निवासी-सिलीताली, थलीसैंण,3.रोहित नेगी पुत्र राजमोहन नेगी, निवासी- काशीरामपुर तल्ला, पौड़ी,4.मनीष नेगी पुत्र चन्द्रमोहन सिंह, निवासी- पदमपुर सुखरौं, कोटद्वार,5.बन्टी चन्द्र पुत्र सोनू चन्द्र, निवासी- झूलापुल बस्ती लकडीपडाव थाना कोटद्वार,
6.रोहित जोशी पुत्र हीरा बल्लभ जोशी, निवासी- मानपुर तिराहा, कोटद्वार,7.मुकेश चौहान पुत्र रघुवीर सिह, निवासी- सिताबपुर,कोटद्वार,8.वसीम पुत्र मुख्तयार, निवासी- टाल वाली गली कौडिया, कोटद्वार,9.अंशुल रावत पुत्र सुनील रावत, निवासी- ग्राम कोटी कमेडा,श्रीनगर,
29 एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 नशा तस्करों 1.सुरेन्द्र सिंह पुत्र सैन सिंह, निवासी- ग्राम ग्वालकुण्ड़ी, सिमखेत बीरोखाल,
2.मुकेश सिंह रावत पुत्र नरेन्द्र सिंह रावत, निवासी- कुनाउ गंगाभोगपुर, के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
Comments
comment
date
latest news
गणेश जोशी ने दी दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि

गणेश जोशी ने दी दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि