चमोली-: आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जनपद
चमोली के चार विकास खंडों में मतदान हुआ, जिसमे ज्योतिर्मठ, देवाल, थराली और नारायणबगड़ के मतदाताओं द्वारा सुबह से ही पूरे जोश के साथ अपने निकटतम मतदान स्थलों पर जाकर अपने मत का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि का चुनाव कर रहे है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आज चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी व पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार द्वारा उपरोक्त विकासखंडों में चुनाव प्रक्रिया परखी।दोनो अधिकारियों द्वारा अलग-अलग बूथ जाकर सुरक्षा व बूथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी व कप्तान द्वारा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने को जिला प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को विशेष निगरानी बरतने को कहा। खासतौर पर संवेदनशील बूथों पर पुलिस बल को विशेष निगरानी बरतने को कहा।