देहरादून-:घंटाघर के ओमजी गारमेंट्स में आगजनी की घटना में आग लगाने वाले अभियुक्त की आज पुलिस कप्तान अजय सिंह की टीम द्वारा मुजफ्फरनगर से गिरफ्तारी कर ली गयी है,जिसपर आज मामले की खुलासे पर दून उद्योग व्यापार मण्डल, देहरादून द्वारा पुलिस कप्तान अजय सिंह व उनकी कोतवाली नगर पुलिस टीम का धन्यवाद दिया गया है।
इस मौके पर पलटन बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोख नागपाल द्वारा पुलिस कप्तान अजय सिंह व उनकी टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने यह दोबारा दिखाया है कि अपराधी कहीं भी छुप जाए वह बच नहीं सकता है।उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड पुलिस का पल्टनबाजार व्यापार मण्डल की ओर से तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।