केदारनाथ-: शुक्रवार को बाबा केदारनाथ के धाम खुलने के बाद आज शनिवार को केदारनाथ धाम के रक्षक माने जाने वाले भकुंट भैरवनाथ के कपाट भी विधि विधान से खोल दिये गए है। रक्षक भकुंट भैरवनाथ के कपाट खुलने के दौरान केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग व अन्य तीर्थ पुरोहित भी उपस्थिति रहे।
जानकारी हो कि मान्यता है कि जिस दिन भी भगवान केदारनाथ के कपाट खुलेंगे उसके उपरान्त आने वाले शनिवार अथवा मंगलवार को भैरवनाथ के कपाट खोले जाते है,जिसके बाद केदारनाथ धाम में आरतियां सहित प्रसिद्ध सायंकालीन आरती शुरू हो जाती है।माना गया है कि भैरवनाथ केदारनाथ बाबा के रक्षक है व भगवान शिव के गणों में से प्रबल शक्तिशाली हैं।