लालकुआं-: नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में नैनीताल पुलिस व एसओजी ने एक अभियुक्त को 70 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं एसओजी टीम बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिनके द्वारा कार्यवाही करते हुए गायत्री शक्ति पीठ के सामने रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजा शानू पुत्र मो0 याकूब निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा को 33 बुपरेनोरफाइन इंजेक्शन व 37 एविल इंजेक्शन कुल 70 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त राजा शानू पूर्व में भी 02 बार जेल जा चुका है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली लालकुआं पर अपराध संख्या 226/25, धारा 8/22/29 एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है।
