देहरादून:जनपद में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत जनपद पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर जेल भेज रही है।
जिस क्रम में डोईवाला पुलिस द्वारा आज सोमवार को गश्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर हंसुवाला तिराहा डोईवाला के पास से एक अभियुक्त शिवशंकर उर्फ शेट्टी(उम्र26) पुत्र राजकुमार निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला देहरादून,
7.02 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी जेल भी जा चुका है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजनारायण व्यास, हे0का0 देवेन्द्र नेगी,का0 रविन्द्र टम्टा,धर्मेन्द्र नेगी,लाखन सिंह,सत्यवीर सिंह शामिल रहे।