रुद्रप्रयाग:जनपद के पुलिस कप्तान अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों व जनपदीय एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को *"ड्रग्स फ्री देवभूमि उत्तराखण्ड"* बनाये जाने के उद्देश्य से ड्रग्स व नशे की तस्करी तथा कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाहीकरने हेतु निर्देश दिए गए है।
जिस क्रम में आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा एक व्यक्ति अखिलेश बगवाड़ी पुत्र मोहन बगवाड़ी निवासी ब्लॉक रोड अगस्त्यमुनि से 5.43 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्त वर्ष 2024 में भी स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ था।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनोज नेगी,उपनिरीक्षक जयवीर सिंह चौकी प्रभारी घोलतीर,अपर उपनिरीक्षक शशिधर प्रसाद थपलियाल व आरक्षी विक्रम कठैत शामिल रहे।