31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
10/05/2024
देहरादून:जनपद को नशे से मुक्त करने के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों को जेल भेज रही है।
जिस क्रम में कल देर शाम थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त सनी चुंग(उम्र45) पुत्र सुदर्शन लाल निवास सरफजीत नगर अंबाला रोड थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी जीवनगढ़ डाकपत्थर, कोतवाली विकास नगर, को 31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त विकास नगर गीता भवन के पास सिलाई का कार्य करता है तथा नशे का आदी है, अपने नशे की पूर्ति तथा जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक लाकर विकासनगर तथा आसपास के क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को ऊँचे दामों में बेचता है, जिससे उसे काफी मुनाफा हो जाता है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि०अनित कुमार ,अ०उ०नि० कृपाल सिंह,हे०कां०योगेश, कां संदीप शामिल रहें।
Comments
comment
date
latest news