देहरादून:एसएसपी एसटीएफ के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम नशा कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।जिस क्रम में 2 किलो चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड को नशे से मुक्त करने हेतु ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में कल शुक्रवार को सीओ एसटीएफ आर.बी.चमोला के पर्यवेक्षण में थाना कैंट पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जनपद देहरादून के थाना कैंट क्षेत्रअंतर्गत, कैनाल रोड के पास से1 ड्रग्स तस्कर इंद्रमणि बेलवाल(उम्र38) पुत्र गुणानंद बेलवाल निवासी सेलाकुई को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारअभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे था,अभियुक्त उक्त चरस नेटवार मोरी उत्तरकाशी से लेकर आया था।
2 किलो अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
05/03/2024
Comments
comment
date
latest news