130 ग्राम अवैध कीडाजड़ी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com
10/26/2024
चमोली:जनपद के पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार द्वारा भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अवैध वन संपदा की तस्करी पर रोकथाम व अवैध तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही करने को सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था।
जिस क्रम में थाना नंदानगर क्षेत्र में वन्य उपज की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु गठित टीम द्वारा कल देर रात मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सुतोल रोड सगोला के पास वाहन संख्या एचआर 30वाई-6579को रोककर चेक किया जिसमें वाहन चालक राजेश पुत्र किसन लाल निवासी चाँदहट जिला पलवल हरियाणा की तलाशी लेने पर 130 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी (यारसा गम्बू)के साथ गिरफ्तार किया।उक्त अवैध कीड़ाजड़ी की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य लगभग एक लाख पचास हजार के करीब है।
Comments
comment
date
latest news