News :
आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम शिक्षा के क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य जरूरी: डॉ0 मुकुल कप्तान अक्षय कोंडे ने किया बाधित यात्रा मार्ग का निरीक्षण,सुरक्षाबलों से की वार्ता आरक्षी भर्ती परीक्षा में कोई भी अनुचित साधन अपनाने का प्रयास न करें:एसपी चमोली विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम हुआ आयोजित दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले 21 लोगों को सिखाया सबक

अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुये एक अभियुक्त गिरफ्तार

  • Share
अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुये एक अभियुक्त गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

05/07/2025




 मुनिकी रेती:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल  जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सीआईयू व  प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती के नेतृत्व में अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की चैकिंग हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिस क्रम में सीआईयू टिहरी गढ़वाल व प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चंद्रभागा नदी से अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुये अभि0 मोहित पाल पुत्र साधू सिंह पाल निवासी - अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से *8 बुपिनोर्फ़िन इंजेक्शन बरामद हुये। अभि0 द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि व इंजेक्शन सिडकुल हरिद्वार से खरीदकर लाया था। अभिo पूर्व में थाना देवप्रयाग से चरस में जेल जा चुका है। अभि0 के विरूद् थाना मुनि की रेती पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments
comment
date
latest news
अनावश्यक रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र को लंबित रखने वालो कि रिपोर्ट दे अधिकारी: अजय सिंह

अनावश्यक रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र को लंबित रखने वालो कि रिपोर्ट दे अधिकारी: अजय सिंह