वर्ष 2021 से फरार इनामी अपराधी को नैनीताल पुलिस में किया गिरफ्तार
shikhrokiawaaz.com
10/27/2024
नैनीताल:पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद पुलिस इनामी व फरार अपराधियों को लगातार गिरफ्तार कर रही है।
जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में एक मुकदमे में वर्ष 2021 से फरार इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की गई थी।
उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा फरार इनामी अपराधी आबिद खान(उम्र32) पुत्र फते मोहम्मद निवासी ग्राम नई थाना विछौर तहसील पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा,को आज रविवार को नूंह हरियाणा से गिरफ्तार किया।अभियुक्त के विरुद्ध 2500 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उ०नि०रजत कसाना प्रभारी सीसीटीएनएस नैनीताल,कानि० अनिल गिरी कोतवाली हल्द्वानी,कानि० सोनू सिंह एएनटीएफ शामिल रहे।
Comments
comment
date
latest news