News :
80 ग्राम हेरोइन के साथ कुख्यात नशा तस्कर चमकौर का साथी गिरफ्तार एसएसपी देहरादून ने बस हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल पहुँचकर जाना हाल जनपद पुलिस, एस0एस0बी0,आईटीबीपी, व अन्य सुरक्षा ऐजेन्सियों द्वारा आयोजित की गयी समन्वय बैठक 21.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर भाई-बहन गिरफ्तार आधी रात में सड़कों पर नशे में हुड़दंग करना दिल्ली,गाजियाबाद के युवको को पड़ा भारी, चालक गिरफ्तार 3 नशा तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार 25 हज़ार का फरार हत्यारोपी गिरफ्तार आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश में होटल ढाबे इत्यादि की चेकिंग की गई मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन व्यवस्था को लेकर डीएम बंसल ने की अधिकारियों संग बैठक राधा रतूड़ी बनी राज्य की मुख्य सूचना आयुक्त

3 नशा तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Share
3 नशा तस्करों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

04/07/2025


कालाढूंगी:जनपद नैनीताल को नशे से मुक्त करने के लिए पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।
जिस क्रम में थाना कालाढूंगी एवं लालकुआं पुलिस ने स्मैक एवं शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
उक्त अभियान के तहत थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा 02 अलग - अलग मामलों में 02 स्मैक तस्करों 1.मौ0 इस्लाम उर्फ हैदर अली पुत्र मौ0 इस्माईल निवासी वार्ड नं0-03 कालाढूंगी जिला नैनीताल, को 02.67 ग्राम अवैध स्मैक के साथ और 2.अभियुक्त राहुल यादव पुत्र धीर सिंह यादव निवासी भेलिया धडा छोटी हल्द्वानी थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल,को 04.84 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
वही शराब तस्करी में कोतवाली लालकुआं प्रभारी निरीक्षक
दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा देवरामपुर तिराहे से 20 कदम आगे लालकुआं से अभियुक्त दीपक सिंह गुरचन पुत्र नारायण सिंह गुरचन निवासी इंदिरा नगर प्रथम हाटाग्राम बिंदुखत्ता लालकुआं,को 43 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम  के साथ गिरफ्तार किया।
Comments
comment
date
latest news
गृह मंत्री का भ्रामक पोस्ट डालने वाले अर्बन पहाड़ी नाम के ट्विटर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गृह मंत्री का भ्रामक पोस्ट डालने वाले अर्बन पहाड़ी नाम के ट्विटर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज