नैनीताल-: मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के पुलिस कप्तान नैनीताल द्वारा कल गुरुवार देर शाम से ही अपनी समूची पुलिस टीम को हाई अलर्ट पर डाल दिया है व सभी सम्वेदनशील इलाको पर लगातार निगरानी बनाये रखने के आदेश दिए है।
कल गुरुवार से ही हो रही भारी बारिश के चलते आज सुबह रानीबाग एचएमटी- लमजाला को जाने वाले रास्ते पर एक बड़े पेड़ के गिरने से रास्ता बंद हो गया था। काठगोदाम पुलिस टीम चौकी प्रभारी फिरोज आलम व उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर पेड़ को जेसीबी की मदद से हटाया गया व यातायात को पुनः सुचारू किया गया है।
नैनीताल पुलिस द्वारा सभी लोगो से अपील की गई है कि मार्ग में कोई भी सुविधा होने पर धैर्य बनाये रखे व पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन करें। कोई भी आपतकालीन की स्थिति में पुलिस को सहायता के लिए डायल 112 पर सम्पर्क करें।