News :
दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम शिक्षा के क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य जरूरी: डॉ0 मुकुल कप्तान अक्षय कोंडे ने किया बाधित यात्रा मार्ग का निरीक्षण,सुरक्षाबलों से की वार्ता आरक्षी भर्ती परीक्षा में कोई भी अनुचित साधन अपनाने का प्रयास न करें:एसपी चमोली

नववर्ष की पूर्व संध्या पर 9 नशा तस्करो को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Share
नववर्ष की पूर्व संध्या पर 9 नशा तस्करो को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

01/01/2025


नैनीताल-: नववर्ष के जश्न की आड़ में नैनीताल पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में कड़ा चेकिंग अभियान चलाते हुए 8 अलग अलग मामलों में 9 तस्करो को गिरफ़्तार किया है।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर कल मंगलवार को थाना मुखानी, काठगोदाम, लालकुआ व बनभूलपुरा पुलिस ने 8 अलग-अलग मामलों में चरस स्मैक, शराब, चरस व नशीले इंजेक्शन के साथ 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

थाना मुखानी पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए आरटीओ रोड एस मोड़ के पास हरि ओम गंगवार पुत्र अनोखेलाल निवासी- पीली कोठी रोड के कब्जे से 11.72 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। वहीं टीम ने नाथूपुर पाडली के पास काला सिंह उर्फ गुरमिल पुत्र अवतार सिंह निवासी- कालिया वाला जसपुर के कब्जे से 71 पाउच कच्ची शराब बरामद की। दोनो अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने थाना मुखानी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।
 
थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकल संख्या यूके04 एएन 5265 को रोकने पर 02 अभियुक्तो विनय पलडिया पुत्र रमेश चंद्र निवासी बांनना भीमताल व खीमानंद पलाडिया पुत्र ज्वाला दत्त पलाडिया निवासी बांनना भीमताल के कब्जे से क्रमशः 275 ग्राम व 381 ग्राम चरस कुल 656 ग्राम अवैध चरस बरामद किया। उक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 
कोतवाली लालकुंआ पुलिस ने अभियुक्त संजीव कुमार(32) पुत्र बिंद्रा प्रसाद निवासी- ग्राम लुप्ति आई थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी- प्रेम ढाबा अवंतिका पुल को वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर लालकुआं से 61 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर थाने में धारा 60 आबकारी अधिनियम दर्ज किया है। 

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मोहित कुमार(32) पुत्र कृष्ण चंद्र निवासी हिम्मतपुर मोटा हल्दु सोनालपुर कोतवाली लाल कुआं जिला नैनीताल को गुमटी हल्दुचौड़ के पास से  96 पव्वे देसी शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार कर थाने में धारा 60 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त शाहबाज(24) पुत्र चमन खाँ निवासी- वार्ड न0 6 इस्लाम नगर गदरपुर जिला उधम सिह नगर को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये इन्द्रानगर फाटक पुलिस चेक पोस्ट के पास 19 अदद नशीले इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने धारा -8/22 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान बलकार सिह(53) पुत्र अर्जुन सिंह निवासी-चितरंजनपुर न0 02 थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह नगर के पास से 29 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया गया। धारा 60(1) आब0अधि0 पंजीकृत किया गया। वहीं हल्द्वानी पुलिस द्वारा एक आए अभियुक्त कुलवन्त सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी ग्राम पूरनपूर आरटीओ रोड पूरनपुर मुखानी हल्द्वानी के पास से
40 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम( लगभग 14 लीटर ) बरामद कर गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया है।
Comments
comment
date
latest news
अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार,3 भैंस वंशीय बरामद

अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार,3 भैंस वंशीय बरामद