News :
सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले की जांच को आईजी एसटीएफ़ के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी गठित बच्चों की आड़ में स्मैक सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार कैमिकल बिल की आड़ में 300 पेटी शराब को बिहार पहुंचाकर मुनाफा कमाने का था प्लान पुलिस ने की सर्जिकल स्ट्राइक चोरी, गौतस्करी, एनडीपीएस अपराधों को अंजाम देने वाले यूपी-उत्तराखंड के 4 कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार डीएफए का 21 दिवसीय विंटर फुटबॉल कैंप सम्पन्न, 55 खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रशिक्षण महिला की जान बचाने वाले 2 साहसी बालको को कप्तान का सलाम, सम्मानित जिला प्रशासन का कड़ा संदेश: असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती दून पुलिस की सटीक कार्रवाई, पटेलनगर लूटकांड में रिश्तेदार निकला मास्टरमाइंड सराहनीय कार्य करने वाले 101 पुलिस कर्मियों को कप्तान अजय ने किया सम्मानित पोखरी में बिजली के कीमती तार चोरी का खुलासा, संगठित गिरोह का तीसरा आरोपी गिरफ्तार Q

मुस्लिम सेवा संगठन ने राज्यपाल से की यूसीसी को खारिज करने की मांग

  • Share
मुस्लिम सेवा संगठन ने राज्यपाल से की यूसीसी को खारिज करने की मांग

shikhrokiawaaz.com

01/27/2025


देहरादून-: लगभग ढाई साल के इंतजार के बाद आज 27 जनवरी को उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो गया है,जिसके साथ ही यूसीसी के चलते उत्तराखंड के सभी वासी एक समान कानून के अंतर्गत आ गए है। किन्तु इसके लागू होने के साथ ही आज सोमवार को राजधानी के मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल के कार्यालय के बाहर यूसीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल को इसे खारिज करने की मांग की। मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा यूसीसी में धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन करने, प्रदेश की जनजातियों को इस कानून से बाहर रखते हुए इसे सबके लिए समान न रखने व लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता देते हुए सामाजिक मान्यताओं के खिलाफ होने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से इसे खारिज करने की मांग की।

आज सोमवार को एक तरफ जहां उत्तराखंड के सभी नागरिकों को एक समान कानून के दायरे में लाने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सपने 'समान नागरिक संहिता(यूसीसी)' को लागू किया गया तो वहीं आज राजधानी के मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर यूसीसी को खारिज करवाने को राज्यपाल उत्तराखंड से मांग करते हुए प्रदर्शन किया। मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि यूसीसी से धार्मिक मान्यताएं खंडित होंगी, ऐसे में यूसीसी के गठन को सरकार द्वारा गठित समिति में किसी धार्मिक गुरुओं को सम्मिलित किया जाना था, किन्तु सरकार ने समिति में कोई भी धार्मिक गुरु को सम्मिलित नही किया गया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाए कि यूसीसी के तहत कमिटी द्वारा राज्यभर से आम जनता से सुझाव मांगे गए थे,जिसके प्रतिउत्तर में राज्यभर से 1 लाख से अधिक लोगों ने अपने सुझाव दिए थे,किन्तु वह सुझाव क्या थे समिति द्वारा उन्हें सार्वजनिक नही किया गया,जिससे स्पष्ट है कि समिति द्वारा उन सुझावों पर अमल नही किया गया।

मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा यूसीसी में भारू, भोटिया, जौनसारी, बोक्सा जनजातियों को अलग रखने के चलते इसे सबके लिए समान न होने का भी आरोप लगाया है। वहीं संगठन द्वारा यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप को वैधानिक किये जाने का भारी विरोध करते हुए इसे समाज मे अश्लीलता फैलाने व सामाजिक परिवेश को खराब करने वाला बताया। लिव इन रिलेशनशिप को किसी भी धर्म मे मान्यता नही है। 

संगठन द्वारा इस दौरान अपने विरोध प्रदर्शन में यूसीसी को संविधान की धारा 25, 26 व 27 के खिलाफ बताते हुए राज्यपाल उत्तराखंड से इसे तुरंत खारिज करने की मांग की।
Comments
comment
date
latest news
20 पेटी शराब तस्करी करता 1 गिरफ्तार

20 पेटी शराब तस्करी करता 1 गिरफ्तार