*माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए हुई रवाना*

shikhrokiawaaz.com
04/29/2025
उत्तरकाशी:कल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।
आज मंगलवार को माँ गंगा की उत्सव डोली मुखवा (मुखीमठ) से सुरक्षा व्यवस्था के बीच डोल-नगाड़ों व आर्मी बैंड की धुन में हजारों श्रद्धालुओं के साथ "हर-हर गंगे, जय माँ गंगे" के जयकारों के साथ गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है, मां गंगा का रात्रि विश्राम आज भैरवघाटी स्थित भैरव मंदिर में होगा
कल प्रातः मां गंगा की उत्सव डोली भैरव मंदिर से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेंगी।
कल बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ठीक 10 बजकर 30 मिनट पर गगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल जायेंगे।
Comments
comment
date
latest news