देहरादून:थाना रानीपोखरी क्षेत्र में आजशुक्रवार को राष्ट्र के महान एकीकरणकर्ता और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “एकता दौड़” का भव्य आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में देश की एकता, अखंडता तथा भाईचारे की भावना को और अधिक सशक्त बनाना था।
सरदार पटेल की दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता का स्मरण करते हुए कार्यक्रम को राष्ट्रीय गौरव और प्रेरणा के रूप में मनाया गया।
उक्त दौड़ का शुभारंभ प्रातः 08:30 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह दौड़ थाना रानीपोखरी परिसर से प्रारंभ होकर भट्टनगरी मार्ग तक पहुँची और फिर वहीं से वापस थाना परिसर में समापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत से अंत तक प्रतिभागियों का उत्साह देखने योग्य रहा, जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण, भूतपूर्व सैनिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिक एवं पुलिस बल सहित लगभग 300 लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस आयोजन ने एकजुटता और सामुदायिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने भारत की एकता, संप्रभुता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली। शपथ ग्रहण करते हुए सभी ने देशहित में सदैव जागरूक रहने, समाज में सद्भाव को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध रहने का संकल्प व्यक्त किया। शपथ का वातावरण अत्यंत गंभीर और प्रेरणादायक रहा, जिसने सरदार पटेल के योगदान का महत्व पुनः स्मरण कराया।
पूरा मार्ग “एक भारत–श्रेष्ठ भारत”, “विविधता में एकता हमारी पहचान” और “राष्ट्र की एकता में ही हमारी शक्ति” जैसे देशभक्ति के नारों से गुंजायमान रहा। प्रतिभागियों की देशप्रेम से भरी ऊर्जा और दौड़ के दौरान दिखाई गई एकजुटता ने आयोजन को विशेष रूप से प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा विशेष ड्यूटी लगाई गई। आयोजन के प्रत्येक चरण को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस द्वारा पूरी सावधानी बरती गई। साथ ही कार्यक्रम की संपूर्ण गतिविधियों की रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी भी कराई गई, जिससे भविष्य में इसे एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में साझा किया जा सके।
कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत थाना रानीपोखरी के अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाना चाहिए। अधिकारियों ने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की प्रगति और सुरक्षा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ तथा समाज में राष्ट्रप्रेम और जिम्मेदारी की भावना फैलाएँ।
यह कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक एवं शारीरिक गतिविधि रहा, बल्कि इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति के मन में राष्ट्रीय गर्व और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी दृढ़ता से स्थापित किया। “एकता दौड़” का यह सफल आयोजन समाज में सद्भाव, अनुशासन और देशभक्ति की मूल्यवान भावना को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
