नैनीताल-: परिजनों को बिन बताये देर रात घर से निकली बेतालघाट निवासी महिला थाना भीमताल क्षेत्र में मिली,पुलिस टीम द्वारा महिला को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया है। महिला मानसिक रूप से स्वस्थ थी।
बीती 5 जून को मानसिक रूप से अस्वस्थ बेतालघाट निवासी 45 वर्षीय महिला अपने परिजनों को बिन बताये घर से रात 11 बजे कहीं चली गयी।
उक्त महिला घूमते घूमते थाना भीमताल पहुँच गयी, जिसे पुलिस बल थाने लाया गया । जहां महिला से उसके परिजनों के बारे में पूछने पर वह पुलिस को कुछ नही बता पाई। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सभी थाना क्षेत्रों व आसपास के इलाकों में महिला के जानकारी सर्कुलेट की व स्थानीय लोगो को भी महिला के विषय मे जानकारी अपने जानकारों को भेजने को कहा।
सोशल मीडिया में जानकारी प्रसारित करने के कुछ घंटों पश्चात पुलिस को महिला की पहचान राधिका देवी निवासी- सोन गाँव, बेतालघाट नैनीताल की निवासी के रूप में हुई। जिसपर पुलिस टीम द्वारा उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें थाने बुला महिला को उन्हें सकुशल सुपुर्द कर दिया।