News :
सीओ बने 3 उपनिरीक्षकों के कंधों पर कप्तान अजय ने सजाए सितारे एम्बेलिश मिसेज इंडिया की हेल्दी स्किन कॉन्टेस्ट में महिलाओं ने बताई अपनी ग्लोइंग स्किन के राज मरीजों को उन्नत ईलाज देने की दिशा में बढ़े कदम, दून मेडिकल कॉलेज में स्थापित हुआ ईसीएमओ छात्र जीवन मे नैतिक,चरित्र शिक्षा सहित संस्कार भी रहे जीवित: गणेश जोशी पिथौरागढ़ पुलिस ने सीमावर्ती गांवों में लगाई रात्रि चौपाल युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ मजबूत दीवार बनाने को खुद कोतवाली प्रभारी दे रहे शिक्षा पिथौरागढ़ पुलिस ने नशा व साइबर अपराध से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में बढ़ सकती है ठंड, आज बारिश-बर्फबारी की संभावना; गिरेगा पारा दून आदर्श शहर की तरह होगा विकसित, सीएम धामी ने किया करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले टले, नए सिरे से जारी होगी एसओपी, फिर से मांगे जाएंगे आवेदन

रिटायर्ड हुए दो पुलिसकर्मियों को दी यादगार फेयरवेल

  • Share
रिटायर्ड हुए दो पुलिसकर्मियों को दी यादगार फेयरवेल

shikhrokiawaaz.com

07/31/2024


चमोली:आज 31 जुलाई को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में जनपद पुलिस में तैनात कार्मिकों के अधिवर्षता सेवा पूर्ण करने पर उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी की उपस्थिति में हे0कां0 दिनेश सिंह व कां0 सोहन सिंह के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत हुए पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी गयी तथा उनकी अधिवर्षता सेवानिवृत्त जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली होने तथा अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दी गयी इसके साथ ही सेवानिवृत्त हुए अधिकारी से अपेक्षा की गयी, कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानते रहेंगे तथा उनका सहयोग एवं सदभावनाएं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी।
हे0कां0 दिनेश सिंह वर्ष 2008 में कॉस्टेबल पद पर भर्ती हुए व 2022 में मुख्य आरक्षी पद पर प्रोन्नत हुए,उनके द्वारा  अपनी 15 वर्ष 07 माह 19 दिवस की सेवा के दौरान हरिद्वार,रुद्रप्रयाग व चमोली में सेवाएं दी गयी,इससे पहले वे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके है।
 कां0 सोहन सिंह वर्ष 2008 में कॉस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे,अपनी 15 वर्ष 07 माह 19 दिवस की सेवा के दौरान उत्तरकाशी व चमोली में नियुक्त रहे,इससे पूर्व उनके द्वारा भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी गयी।
उक्त विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों द्वारा पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की,इसी के साथ सेवानिवृत्त हुए पुलिस कार्मिकों द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी को करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक आनन्द सिंह रावत, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Comments
comment
date
latest news
सिरफिरे युवक का दुस्साहस...तमंचा लेकर कमरे में घुसा, फिर युवती के सीने में मार दी गोली

सिरफिरे युवक का दुस्साहस...तमंचा लेकर कमरे में घुसा, फिर युवती के सीने में मार दी गोली