देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्यपाल गुरमीत सिंह की सुरक्षा में तैनात सीपीटी – कोर प्रोटेक्शन टीम में फेरबदल किया गया है। जिसके चलते लंबे समय से सीपीटी में तैनात इंस्पेक्टर से लेकर आरक्षियों को इंटेलीजेंस की इकाइयों में वापस भेजा गया है।
वंही वार्षिक फिजिकल टेस्ट पास न करने वाले सीपीटी के इंस्पेक्टर से लेकर आरक्षियों को भी इंटेलिजेंस की इकाइयों में वापस भेजा गया है।
विभागीय जानकारों के अनुसार मैदानी जनपदों में समय पूरा करने वाले इंस्पेक्टर व दरोगाओं को पहाड़ चढ़ाया गया था जिनको 20 दिन के भीतर ही वापस सीपीटी में तैनाती देकर देहरादूनपुनः उतार दिया गया है।