News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

2 साल से फरार टप्पेबाज गैंग का सरगना गिरफ्तार

  • Share
2 साल से फरार टप्पेबाज गैंग का सरगना गिरफ्तार

shikhrokiawaaz.com

09/03/2024

पौड़ी:जनपद पुलिस ने टप्पेबाज गैंग के सरगना 25 हजार के इनामी अपराधी मोगली को गिरफ्तार किया है।
जानकारी हो कि वर्ष 2022 में शिकायतकर्ता लोकमणी डोबरियाल, निवासी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने शातिराना अंदाज में उनका थैला काटकर उसमें से 1 लाख 46 हजार रूपये चोरी कर लिये है।
विवेचना के दौरान उक्त घटना में मोगली सिसौदिया का अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया,गठित टीम द्वारा उक्त घटना की सुरागरसी फुटेज व अथक प्रयास से उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त बाल अपचारी को 60 हजार रुपए के साथ बस अड्डा कोटद्वार के पास से पुलिस संरक्षण में लिया गया था वउक्त घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त मोगली सिसौदिया लगातार अपने ठिकाने व मोबाईल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के फरार व ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों व सीआईयू टीम को लगातार निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे थे,क्योकि मोगली सिसौदिया शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा दूसरे राज्यों में भी अपने साथियों के साथ मिलकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था व गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार पुलिस का चकमा दे रहा था।जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी पौड़ी द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया।
अभियुक्त द्वारा लगातार पुलिस को चकमा दिया जा रहा था, गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में लगातार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमांचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों में अभियुक्त को पकड़ने हेतु दबिशें दी गयी थी लेकिन अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं आ पाया था, पुनः पौड़ी पुलिस द्वारा कुशल रणनीति बनाकर  ठोस सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी की गयी। काफी प्रयासों के बाद अभियुक्त मोगली सिसौदिया का दिल्ली में होने की जानकारी प्राप्त हुयी, गठित पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद करते हुये तमाम कठिनाइयों एवं चुनौतियों को दरकिनार फरार ईनामी अभियुक्त मोगली सिसौदिया पुत्र राकेश सिसौदिया, निवासी ग्राम गुलुखेड़ी, थाना वोड़ा, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश,को कल सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त व उसके गैंग के सदस्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, शादियों आदि में शातिराना अंदाज से ज्वैलरी, पैसों व कीमती सामान पर हाथ साफ करते है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमांचल प्रदेश में टप्पेबाजी के घटनाओं को अंजाम देना प्रकाश में आया है और सम्बन्धित प्रदेशों की पुलिस को भी इस अभियुक्त की तलाश थी,अभियुक्त के अन्य प्रदेशों के आपराधिक इतिहास की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
Comments
comment
date
latest news
बैंक में कूटकरण कर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को रुद्रप्रयाग पुलिस ने झारखण्ड से किया गिरफ्तार

बैंक में कूटकरण कर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को रुद्रप्रयाग पुलिस ने झारखण्ड से किया गिरफ्तार