उत्तरकाशी: आगामी चारधाम यात्रा 2025 के दौरान सदृढ़ व व्यवस्थित यातायात व्यवस्था के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे रोड/हाईवे किनारे अनावश्यक अतिक्रमण पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है जिसके चलते आज सोमवार को कोतवाली उत्तरकाशी की टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैंथोला के नेतृत्व मे उत्तरकाशी जिला मुख्यालय मे चैकिंग अभियान चलाकर हाईवे/रोड पर आवश्यक अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट मे चालानी कार्रवाई की गयी।
पुलिस टीम द्वारा आमजन से सुचारु एवं व्यवस्थित यातायात प्रबंधन मे पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुये बताया गया की चारधाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम पर प्रतिदिन हजारों की तादाद मे श्रद्धालु यात्रा पर पहुँचते है, यात्रा रूट पर पड़ने वाले विभिन्न पड़ाव/कस्बा मे अत्यधिक भीड़ व ट्रैफिक दबाव से कई बार जाम की स्थितियां उत्पन्न हो जाती है, जिससे निजात पाने हाईवे पर अनावश्यक अतिक्रमण व नो पार्किंग जोन मे खड़े वाहनों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।