केदारनाथ: केदारनाथ विधानसभा उप उपचुनाव की तिथि घोषित हो गई है। 20 नवंबर को विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी। जबकि 23 नवम्बर को मतगणना होगी।
केदारनाथ फतह करने के लिए प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरा जोर लगाया हुआ है।
उपचुनाव को लेकर के बीजेपी ने 6 लोगों का नाम भी केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के पास भेज दिया है। वहीं कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस ने भी चार लोगों की पर्यवेक्षक टीम बनाकर के क्षेत्र में भेजा है लेकिन अभी तक उम्मीदवार को लेकर के कोई घोषणा नहीं हुई है। उपचुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस दिन से केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हुई थी उसी दिन से कांग्रेस ने लोगों से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया था। प्रदेश प्रभारी ने चार पर्यवेक्षको की नियुक्ति कर दी है और ये पर्यवेक्षक जल्द ही अपनी रिपोर्ट भेजेंगे उसके बाद पार्टी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी।