News :
दून पुलिस ने स्निफिंग डॉग संग झुग्गी झोपड़ियों में की चेकिंग ब्रह्मकुमारियों ने कप्तान अजय की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, कप्तान ने किया हर सहायता का वादा 2 अगस्त से 5 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी दून पुलिस ने आदतन अपराधी को किया तड़ीपार सी0ओ0 उत्तरकाशी ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को किया ब्रीफ आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने को कप्तान अजय ने टीम को चौकस रहने के दिये आदेश गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,8 महिला,5 पुरुष गिरफ्तार चम्पावत में एसटीएफ की टीम द्वारा अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर लाखो की कीमत वाले ड्रग्स के साथ गिरफ्तार मौसम के कारण बाधित चल रही केदारनाथ धाम यात्रा को आज सुचारु किया गया वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स में उत्तराखंड पुलिस व अग्निशमन सेवा कार्मिकों ने 22 पदक किए अपने नाम

सोशल मीडिया के जमाने मे "पुलिस का काम करना हो गया है मुश्किल!"

  • Share
सोशल मीडिया के जमाने मे

shikhrokiawaaz.com

04/04/2025


देहरादून-: सोशल मीडिया के जमाने आजकल जो सोशल प्लेटफार्म पर परोसा जा रहा है हम लोग भी चुपचाप वह दिखाने वाले के अंदाज़ व नजरिये से ग्रहण कर रहे है,उसमे सच क्या है और उसके पीछे की वजह क्या है वह ढूंढने के बजाय ख़ाकी के खिलाफ वीडियो के आधार पर धारणा बना रहे है और कुछ लोग दो कदम आगे आकर ख़ाकी को भला बुरा भी कह रहे है।

आज सोशल मीडिया में सुबह से प्रसारित हो रहे एक वीडियो में सुभाष रोड स्थित पुलिस मुख्यालय के पास एक महिला पुलिस कर्मी द्वारा यातायात व्यवस्थित करते हुए दिखाया गया है। इस बीच एक व्यक्ति द्वारा मुख्यालय के सामने रोड पार ट्रैफिक सेफ्टी कोन को हटाते हुए अपना चौपहिया वाहन वहां लगा दिया, जिसपर महिला पुलिस कर्मी द्वारा उक्त व्यक्ति को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का हवाला देते हुए वाहन पार्क न करने को कहा गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा सीधे अपने जेब से फोन निकालकर उक्त महिला पुलिस कर्मी की वीडियो शूट पर समाज को 'खाकी की सच्चाई' से वाकिफ करवाने का जिम्मा उठाते हुए दिखाया जा रहा है व महिला कर्मी के पूर्ण धैर्यता व अपने सीओ के आदेश के अनुसार ही व्यवस्था बनाने की प्रतिबद्धता का हवाला देने के बावजूद आदमी द्वारा वीडियो में महिला पुलिस कर्मी के पार्किंग को लेकर उससे ज़्यादती करते हुए दिखाया है।

उक्त वीडियो बनाने भर की देर थी कि उस व्यक्ति द्वारा पुलिस की मनमानी का राग अलापते हुए सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो पोस्ट की और कुछ घंटों में वह न्यूज़ बन गयी,जिसके बाद ख़ाकी की गलतियों को ढूंढने वालो की हर तरफ बाढ़ है, और कुछ मीडियाकर्मी भी शायद ख़ाकी की उस गलतिके इंतज़ार में थे और उनके द्वारा भी ख़ाकी की उस गलती को जमकर प्रसारित किया गया। और हम आम जनता के तो कहने के सोशल मीडिया में एक से दूसरे से दूसरे से तीसरे तक तैरते आये उस वीडियो मे लोगो ने ख़ाकी को 'मनमाना' व 'रुल्स ओनली फ़ॉर कॉमन पीपल,' का टैग पुलिस पर मढ़ते हुए महिला कर्मी समेत पुलिस प्रशासन की की बुराई भी की। जबकि उक्त महिला पुलिसकर्मी की उस वक़्त आला अधिकारियों द्वारा बनाई गई व्यवस्था का अनुपालन करने व उक्त व्यक्ति द्वारा जबरन वीडियो बनाने के बावजूद भी धैर्यता से अपनी बात रखना की खाकी खूबी नजर नही आयी।

वहीं बिन तथ्यों को परखे हुए, बिन सोचे समझे पुलिस पर बनाये गए वीडियो से कुछ तथकथित पत्रकारों को अपने सच्चे स्तम्भकार होने का भ्रम बन जाता है। हम जनता भी बायस्ड है जो गलत आदमी की दादागिरी को चुपचाप सुन जो रही थी। अगर चुप रहे तो जनता सिर पर बैठने को तैयार रहती है। और सख़्ती करे तो अधिकारी चुप करा देतें है। ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही होनी अति आवश्यक हो जाती है वरना पुलिस का मनोबल नीचे गिर जाता है।
Comments
comment
date
latest news
पुलिस कप्तान पौड़ी ने अपनी टीम को बताई अपनी प्राथमिकताएं,हर एक कर्मी को टीम वर्क, ईमानदारी, कार्य मे पारदर्शिता दिखाने को बताई उनकी अपेक्षा

पुलिस कप्तान पौड़ी ने अपनी टीम को बताई अपनी प्राथमिकताएं,हर एक कर्मी को टीम वर्क, ईमानदारी, कार्य मे पारदर्शिता दिखाने को बताई उनकी अपेक्षा