पिथौरागढ़: बाल विवाह मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु पुलिस के साथ साथ विभिन्न संस्थाएं आगे बढ़कर कार्य कर रही है। जिस क्रम में आज विकास भवन सभागार, पिथौरागढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अर्पण संस्था की सचिव रेनू ठाकुर ने की। कार्यक्रम में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम से हे0 का0 प्रो0 तारा बोनाल एवं हे0 का0 दीपक खनका ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने बाल विवाह के उन्मूलन हेतु शपथ ग्रहण की। बाल विवाह को रोकने के लिए प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती विभा यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना था। सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।